अवैध शराब का धंधा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जिला पुलिस ने अभियान शुरु किया है। इस अधियान की मदद से थाना चोहला साहिब की पुलिस द्वारा 1 आरोपी को 99,000 एम.एल. अवैध अंग्रेजी शराब, क्रेटा कार सहित गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, परंतु आरोपी पुलिस को देख कर अपनी गाड़ी व शराब छोड़ कर मौके से फरार हो गया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना चोहला साहिब के प्रभारी सब इंस्पैक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि एस.एस.पी. अश्वनी कपूर के आदेशों पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पार्टी जब विभिन्न स्थानों पर गश्त कर रही थी। तब पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सवराज सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी रैशियाना लंबे समय से अवैध शराब का धंधा करता आ रहा है। इसके खिलाफ पहले भी एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज है, जो चोहला साहिब क्षेत्र में शराब बेचने के लिए आ रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने नाकेबंदी कर क्रेटा कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर कार चालक सवराज सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से क्रेटा कार के अलावा 99,000 एम.एल. अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, साथ ही आरोपी सवराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। उक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना चोहला साहिब में शराब एक्ट को लेकर केस दर्ज है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India