Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होंगी शराब की घऱ पहुंच सेवा

छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होंगी शराब की घऱ पहुंच सेवा

रायपुर 03 मई।छत्तीसगढ़ में देशी विदेशी शराब की दुकाने कल से खुल जायेंगी। पहली बार राज्य में शराब की घर पहुंच सेवा भी शुरू हो रही है।

वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार राज्य में डिलीवरी बॉय के माध्यम से भी शराब प्रदान की जायेंगी। डिलीवरी बॉय घर पहुंच सेवा प्रदान करेंगे।डिलीवरी बॉय की नियुक्ति प्लेसमेंट एजेसी के माध्यम से होगी।शराब की डिलीवरी की दरें इसमें प्लेसमेंट एजेसी के डिलीवरी बॉय रखऩे वाले खर्च को शामिल करते हुए निर्धारित की जायेंगी।

आदेश के अऩुसार शराब की दुकाने सुबह आठ बजे खुल जायेंगी और शाम सात बजे बन्द होंगी। इसके साथ ही शराब एवं बीयर की खरीद की पूर्व निर्धारित मात्रा में भी इजाफा कर दिया गया है। अच्छी गुणवत्ता वाली शराब की बिक्री वाली प्रीमियम शराब दुकानों में भी अब न्यूनतम रेंज की शराब की बिक्री की जायेंगी।