कोलकाता 16 मई।पश्चिम बंगाल में 20 जिलों के 568 पंचायत मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं।
राज्य के चुनाव आयोग ने सोमवार को पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा की शिकायतें मिलने के बाद पुनर्मतदान कराने के आदेश दिए थे। हिंसा में कम से कम 12 लोगों की जान गई और 43 घायल हुए हैं।
जिन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होगा, उनमें मुर्शिदाबाद के 63, कूचबिहार के 52, पश्चिमी मेदिनीपुर के 28 और हुगली के 10 मतदान केंद्र शामिल हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार और पुलिस विभाग से व्यापक सुरक्षा प्रबंध करने को कहा है, ताकि मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके।