Thursday , December 26 2024
Home / खास ख़बर / दर्द की शिकायत के बाद लोकनायक पहुंचे सिसोदिया

दर्द की शिकायत के बाद लोकनायक पहुंचे सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दर्द की शिकायत के बाद लोकनायक अस्पताल में लाया गया। यहां हड़्डी रोग विभाग में उनकी जांच हुई, जिसके बाद वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि सिसोदिया को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल से लोकनायक अस्पताल में लाया गया। यहां आर्थोपेडिक विभाग में डाॅक्टरों ने उनकी जांच की। बताया जा रहा है कि वह हड्डियों से संबंधित दिक्कत से परेशान हैं। जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।