
समस्तीपुर से प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया एनडीए का चुनावी अभियान, तेजस्वी यादव ने रोजगार और संविदा कर्मियों पर किया बड़ा वादा
पटना, 24 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग नजदीक आने के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने प्रचार अभियान को पूरी गति दे दी है। राज्य के विभिन्न जिलों में नेताओं की रैलियां, रोड शो और जनसभाएं लगातार जारी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज समस्तीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर एनडीए के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि,“कर्पूरी बाबू ने सामाजिक न्याय की जो मशाल जलायी थी, उसी रास्ते पर चलकर भाजपा-एनडीए सरकार ने सुशासन और विकास को आधार बनाया है। गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों और अति-पिछड़ों के हित हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिन्होंने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला, वे अब नई बातें कर रहे हैं, जबकि जनता सब जानती है।”
तेजस्वी यादव का पलटवार, रोजगार और महिलाओं के लिए वादों की झड़ी
वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना एवं सहरसा में आयोजित रैली में कहा कि उनकी सरकार बनने पर संविदा कर्मियों को स्थायी नौकरी दी जाएगी और बेरोजगारी खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा,“बिहार में जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार को हम सरकारी नौकरी देंगे। महिलाओं के लिए मान-बहन मान योजना के तहत हर साल 30 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी और महंगाई की मार में झोंक दिया है। महागठबंधन ने अपने घोषणापत्र में आउटसोर्स और संविदा कर्मियों को नियमित करने, किसानों की आय बढ़ाने और शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का वादा किया है।
पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के कई जिलों की 94 सीटों पर मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सुरक्षा बलों की तैनाती और पोलिंग बूथों की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
राजनीतिक दलों की बढ़ती रैलियों और रोड शो से राज्य का चुनावी माहौल पूरी तरह गरम हो चुका है। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य बड़े नेताओं की कई सभाएं होने वाली हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India