
जगदलपुर 27 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा हैं कि महादेव एप चलवाने वालों और उनसे प्रोटेक्शन मनी लेने वाले लोगों और उसकी पार्टी की जमानत जब्त करानी है, बस्तर से कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है।
श्री साय ने आज यहां बस्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप की नामांकन रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी है और हमारे पास अवसर आया है इनको लोकसभा चुनाव में मजा चखाने का।छत्तीसगढ़ की जनता से लोक लुभावन वादे कर उनको ठगने वालों को बस्तर की जनता सबक सिखाएगी।
उन्होने कहा पिछली कांग्रेस सरकार ने 36 वादों में एक भी वादा ठीक से पूरा नहीं किया। पांच साल केवल लूट, घोटाला और वसूली में डूबे रहे. भूपेश सरकार ने शराब, कोयला, रेत सबमें घोटाला किया। नगरीय निकाय की सरकारी जमीन को भी बेच दिया। कांग्रेस ने प्रदेश को पूरा बर्बाद करके छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पीएससी में घोटाला कर प्रदेश के युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया, हमने घोटाले के आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. अब आरोपी की जगह सीधे जेल में होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India