Friday , January 3 2025
Home / छत्तीसगढ़ / कबीरधाम: कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

कबीरधाम: कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

एमपी के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय समेत अन्य नेता राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान सांसद संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार करेंगे।

आज शनिवार को कवर्धा शहर के सरदार पटेल मैदान में भाजपा द्वारा जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले थे। उनके आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी थी। लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया है। अब उनकी जगह एमपी के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय समेत अन्य नेता राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान सांसद संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार करेंगे।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने बताया कि मंच पर कांग्रेस व जोगी कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इनमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, कांग्रेस के मुंगेली जिला उपाध्यक्ष शोभराम कश्यप, प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री सिद्धार्थ चंद्रा, मनोज कुमार(पार्षद प्रतिनिधि), पार्षद तीजन गेन्ड्रे, पार्षद ममता गेन्ड्रे, पार्षद संजय बर्मन, बिसेन बंजारे, कार्तिक कुमार, काशीराम बैगा, जोगी कांग्रेस से अश्वनी यदू, रंजीत वर्मा समेत दर्जनभर लोग शामिल है।

इसलिए महत्वपूर्ण है कबीरधाम जिला
कबीरधाम जिला राजनांदगांव लोकसभा सीट के तहत आता है। इस जिले में कवर्धा व पंडरिया विधानसभा हैं। इन दोनों सीटों में भाजपा के विधायक हैं। ऐसे में दोनों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को लीड वोट दिलाने पार्टी के नेता लगे हुए हैं। इस जिले में साढ़े 6 लाख मतदाता हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी पूरी तैयारी में लगी है। इस बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं। उनके द्वारा भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पार्टी के नेताओं की माने तो कबीरधाम जिले में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य बड़े नेताओं को बुलाने की तैयारी है।