लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की बस्तर संभाग की दो सीटों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी ने अहम चुनावी रणनीति बनाई है।
लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की बस्तर संभाग की दो सीटों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी ने अहम चुनावी रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत पीएम नरेंद्र मोदी आज 8 अप्रैल को बस्तर के भानपुरी के छोटे आमाबाल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा से वो छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर यहां पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है।
600 साल से चल रही योगी (जोगी) बिठाई की परंपरा
छोटे आमाबाल के ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी विजय संकल्प शंखनाद रैली की शुरुआत करेंगे। 600 साल से बस्तर दशहरा में योगी (जोगी) बिठाई की परंपरा चली आ रही है। 9 दिनों तक पूजा नियमित चले इसके लिए जोगी परिवार के लोग निर्जला व्रत रखते हैं। इस परंपरा को निभाने वाले जोगी परिवार छोटे आमाबाल और बड़े आमाबाल गांव से आते हैं। आदिवासियों के बीच जोगी परंपरा जोगी परिवार के प्रति गहरी श्रद्धा है। इसलिए बीजेपी चाहती है कि पीएम मोदी यहां सभा करके पूरे आदिवासी समाज पर अपनी गहरी छाप छोड़े। बस्तर संभाग के आदिवासियों तक उनका संदेश पहुंच सके, इसलिए यहां पर चुनावी सभा कराई जा रही है ताकि बीजेपी को बस्तर संभाग की दो सीटों पर विजयश्री मिलने में सफलता मिल सके। विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बस्तर संभाग में इस बार अच्छा प्रदर्शन किया था और पार्टी इसी प्रदर्शन को लोकसभा चुनाव में भी दोहराना चाहती है।
बने तीन विशालकाय डोम
करीब 1.50 लाख वर्ग फीट के क्षेत्रफल में लगाए गए विशालकाय तीन डोम में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। हर पंडाल की चौड़ाई 100 फीट और लंबाई 500 फीट है। बताया जाता है कि लोगों के बैठने के लिए करीब तीन हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं। वहीं पार्टी ने करीब एक लाख लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। जिसे अमलीजामा पहनाने में पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
आजादी के बाद अस्तित्व में आई बस्तर लोकसभा सीट
आजादी के बाद हुए आम चुनाव से बस्तर सीट अस्तित्व में आई। इस सीट पर अब तक बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार पांच-पांच बार जीत चुके हैं। इस सीट पर जनता पार्टी भी एक बार जीत चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद चार में से तीन लोकसभा चुनाव बीजेपी जीती है।
बस्तर लोकसभा में कुल आठ विधानसभा सीट
बस्तर लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने पांच सीट, तो कांग्रेस ने केवल 3 सीटें जीती है। आंकड़ों के लिहाज से बीजेपी की इस लोकसभा सीट पर 81 हजार 646 वोटों की लीड बनाई हुई है। इन लीड वाली विधानसभाओं में कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, चित्रकोट और दंतेवाड़ा विधानसभी सीट शामिल हैं। छोटे आमाबाल बस्तर लोकसभा की इन पांच विधानसभाओं को कवर करती है। इसमें बस्तर को छोड़कर सभी चारों विधानसभा बीजेपी ने जीती है। अब लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी इसे दोहराना चाहती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India