Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से 20 लोगों की मौत

केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से 20 लोगों की मौत

तिरूवंतपुरम 09 अगस्त।केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से 20 लोगों की मौत हो गई है।

राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमें और सेना के जवान लगाए गए हैं।अधिकांश बांधों में उच्चतम स्‍तर तक जल पहुंच गया है और उनके फाटक खोल दिए गए हैं।

नदी के किनारे रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है।लगातार बारिश से भूस्‍खल और बाढ़ ने पूरे राज्‍य में भारी नुकसान पहुंचाया है। बारिश उत्‍तरी जिले में सबसे ज्‍यादा प्रभावित है और इन्‍हीं जिलों में चेतावनी जारी की गई है। विभिन्‍न भागों में उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचने के कारण 22 जलाशयों के शटर खोले गए हैं। पेरिया नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्‍थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री पिनाराय विजयन ने स्थिति का आकलन करने के लिए आज एक बैठक बुलाई थी।बैठक के बाद उन्‍होंने कहा कि राज्य में बाढ़ की स्थिति बहुत गंभीर है और सेना, नौसेना की सहायता मांग की गई है।