Wednesday , November 26 2025

मंत्री लक्ष्मी राजवाडे और कृषि मंत्री राम विचार ने सपरिवार किया मतदान

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सातों सीटों पर जारी है। राज्य के मंत्री और विधायकगण पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। सभी अपने सपरिवार समेत मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इससे मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे ने पति ठाकुर राम राजवाडे और अपने परिवार के साथ गृहग्राम बीरपुर बूथ क्रमांक 244 जिला- सूरजपुर में मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के साथ साथ भाजपा प्रत्याशी के भारी बहुमत से जीत का विश्वास जताया।

दूसरी ओर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने उनकी पत्नी पुष्पा नेताम और परिवार सहित सनावल (बलरामपुर) के अपने बूथ में वोट किया। उन्होंने वोटिंग साइन दिखाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अबकी बार चार सौ पार के नारे के साथ भाजपा प्रत्याशी के विजय का भरोसा दिलाया।