अलीगढ़ 11 अगस्त।रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने दुनिया में गुणवत्तापूर्ण रक्षा उत्पादों की मांग बढ़ने का जिक्र करते हुए देश के रक्षा उद्योगों से अपनी निर्यात क्षमता बढ़ाने की अपील की है।
श्रीमती सीतारामन ने रक्षा गलियारे के पहले चरण का उद्घाटन करते हुए आज यहां कहा कि सरकार रक्षा उद्योगों को हर संभव सहायता देगी।उन्होने कहा कि तीनों सेनाओं के उप प्रमुख इस मौके पर मौजूद हैं, ताकि वे हथियारों की खरीद के बारे में निवेशकों के साथ सीधी बातचीत कर सकें। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे संभावित बाजार को ध्यान में रखकर रक्षा सौदे के अलावा भी सोचें। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे और उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री सतीश महाना भी इस अवसर पर मौजूद थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका विभाग रक्षा क्षमता योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास विचार को साथ लेकर चल रहा है और अलीगढ़ की नवाचार विनिर्माण इकाई रक्षा के क्षेत्र में नये तरीकों का पता लगाने में उदाहरण पेश करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India