Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत में कोविड-19 महामारी से ठीक हुए रोगियों की संख्या‍ 72 लाख से अधिक

भारत में कोविड-19 महामारी से ठीक हुए रोगियों की संख्या‍ 72 लाख से अधिक

नई दिल्ली 27 अक्टूबर।भारत में कोविड-19 महामारी से ठीक हुए रोगियों की संख्‍या 72 लाख से अधिक हो गई है और स्‍वस्‍थ होने की दर 90.62 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि कुल संक्रमित लोगों की दर में भी गिरावट आ रही है।उन्होने कहा कि देश में प्रति दस लाख आबादी पर मरने वालों की संख्‍या 86 है और यह भी दुनिया में सबसे कम है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर में लगातार सुधार हो रहा है।

उन्होने कहा कि देशभर में अब तक इस महामारी से कुल 72 लाख लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत में कोविड रोगियों की मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट आ रही है और आज यह 1.50 प्रतिशत है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने बताया कि अब तक देश में कुल दस करोड से अधिक कोविड जांच की जा चुकी है।