Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / नीतीश कुमार का दावा! एनडीए गठबंधन देश में 400 सीटों पर जीतेगा चुनाव

नीतीश कुमार का दावा! एनडीए गठबंधन देश में 400 सीटों पर जीतेगा चुनाव

राजगीरः बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) देश में 400 सीट जीतेगा और बिहार की सभी 40 सीटों पर उसका कब्जा होगा।

नीतीश कुमार ने मंगलवार को नालंदा जिले के अस्थावां के वेनार में जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। वहीं, रोड शो के जरिए उन्होंने लोगों से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि यादव को सिर्फ अपने परिवार से मतलब है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं पूरे बिहार को अपना परिवार मानता हूं और इसी को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में विकास करने का काम किया। देश में राजग गठबंधन 400 सीटों पर चुनाव जीतेगा और बिहार की सभी 40 सीट पर राजग का कब्जा होगा। उल्लेखनीय है कि बिहार में नालंदा संसदीय सीट पर सातवें एवं अंतिम चरण के तहत 01 जून को चुनाव होगा।