Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में वाहनों के ग्रीन कार्ड का बना रिकॉर्ड

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में वाहनों के ग्रीन कार्ड का बना रिकॉर्ड

चारधाम यात्रा में इस बार ग्रीन कार्ड बनने का रिकॉर्ड बन गया है। परिवहन विभाग अब तक 28 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी कर चुका है। इसमें उत्तराखंड के वाहनों के 17 हजार और अन्य राज्यों के 10 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड शामिल हैं।

परिवहन विभाग ऑनलाइन ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चला रहा है। बस, मिनी बस, टैक्सी, मैक्सी स्वामी ऑनलाइन आवेदन करते हैं। इसी हिसाब से संबंधित परिवहन कार्यालय में वाहन की फिटनेस व अन्य जांचें होती हैं। फिर ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है, जो पूरे यात्राकाल के लिए वैध है। इस बार शुरू से ही ग्रीन कार्ड को लेकर भारी मारामारी देखने को मिल रही है।

करीब डेढ़ माह में परिवहन विभाग 28,132 ग्रीन कार्ड जारी कर चुका है। इनमें उत्तराखंड के वाहनों के लिए 17,224 और अन्य राज्यों के वाहनों के लिए 10,908 ग्रीन कार्ड शामिल हैं। पिछले साल पूरे यात्राकाल में 25 हजार ग्रीन कार्ड बने थे।

इस बार आंकड़ा 35 हजार की संख्या छू सकता है। उधर, यात्रा में लगे व्यावसायिक वाहनों को फिटनेस, राज्य में जमा टैक्स, परमिट, प्रदूषण आदि सभी दस्तावेज परिवहन विभाग को उपलब्ध कराना होता है। इस आधार पर ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है।