Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अग्नि चन्द्राकर का निधन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अग्नि चन्द्राकर का निधन

महासमुन्द 23 जून।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अग्नि चन्द्राकर का आज निधन हो गया।वह लगभग 72 वर्ष के थे।

    श्री चन्द्राकर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे,और उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।इलाज के दौरान उन्होने आज अन्तिम सांस ली।श्री चन्द्राकर तीन बार विधायक रहे।

    श्री चन्द्राकर पहली बार 1993 में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए,उसके बाद 1998 में फिर दूसरी बार वह महासमुन्द से विधायक चुने गए।छत्तीसगढ़ के गठन के बाद वह फिर 2008 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य चुने गए।वह कांग्रेस के पिछड़े वर्ग ने नेताओं में थे।राज्य की निवर्तमान भूपेश सरकार में वह बीज निगम के अध्यक्ष थे।