Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / उत्तराखंड लोक सेवा आयोग: पीसीसी भर्ती परीक्षा के शेष 59 अभ्यर्थियों का चयन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग: पीसीसी भर्ती परीक्षा के शेष 59 अभ्यर्थियों का चयन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि चयनित सफल अवशेष 59 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार तीन व चार जुलाई को किया जाएगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीसी की भर्ती परीक्षा के शेष 59 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिनके इंटरव्यू तीन व चार जुलाई को होंगे। चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2021 जारी किया जा चुका है। जिसके माध्यम से कुल 902 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि चयनित सफल अवशेष 59 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार तीन व चार जुलाई को किया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों का अनुक्रमांकवार एवं तिथिवार साक्षात्कार कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को साक्षात्कार कार्यक्रम में मूल अभिलेखों एवं साक्षात्कार शुल्क के साथ साक्षात्कार उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बताया कि अभ्यर्थियों को अलग से डाक से साक्षात्कार के पत्र नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए आयोग की वेबसाइट देख लें।