Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जुलाई में जीएसटी संग्रह पहुंचा एक लाख 16 हजार करोड़ रूपये

जुलाई में जीएसटी संग्रह पहुंचा एक लाख 16 हजार करोड़ रूपये

नई दिल्ली 01 अगस्त।जुलाई महीने के दौरान सकल जीएसटी संग्रह एक लाख 16 हजार करोड़ रूपये से अधिक पहुंच गया।

वित्‍त मंत्रालय के अनुसार यह अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी से आ रहे सुधार का संकेत है और आने वाले महीनों में जीएसटी संग्रह और ज्‍यादा होने की उम्‍मीद है।जुलाई में हुई जीएसटी वसूली पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई वसूली से 33 प्रतिशत ज्‍यादा है।लगातार आठ महीने तक जीएसटी वसूली एक लाख करोड़ रूपये से अधिक थी लेकिन जून में यह एक लाख करोड़ रूपये से कम रही।

कोविड प्रतिबंधों में छूट दिए जाने से जुलाई में जीएसटी संग्रह फिर एक लाख करोड़ रूपये को पार कर गया। यह कुल एक लाख 16 हजार तीन सौ 93 करोड़ रूपये रहा जिसमें केंद्रीय जीएसटी 22 हजार एक सौ 97  करोड़ रूपये, राज्‍य जीएसटी 28 हजार पांच सौ 41 करोड़ रूपये और एकीकृत जीएसटी राशि 57 हजार आठ सौ 64 करोड़ रूपये थी।