Friday , January 3 2025
Home / खास ख़बर / वाराणसी: सपा नेता विजय यादव के घर में घुसकर ताबड़तोड़ की फायरिंग

वाराणसी: सपा नेता विजय यादव के घर में घुसकर ताबड़तोड़ की फायरिंग

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर किसी विवाद को लेकर गोली चल गई। इसमें पांच लोग घायल हुए हैं।

वाराणसी जिले के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट स्थित सपा नेता विजय यादव के घर पर चढ़कर युवकों ने गोली चलाई। इस दौरान पांच लोग गोली लगने ले घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा नेता के परिजनों के साथ मुहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक कोई ठोस बात नहीं पता चली थी।

गोलीकांड के बाद तीन युवक भाग गए, जबकि एक पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि विजय यादव के घर सभी दबंग युवक रविवार को अचानक पहुंचे। पहले बहस हुआ फिर गोली चलाने लगे।

इस दौरान कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला व एक बच्चे को गोली लगी है। बाकियों को छर्रा लगा है। आनन-फानन दो लोगों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया है।