Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म

अहमदाबाद 29 नवम्बर।गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का आज शाम समाप्त हो गया।सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पुरूषोत्‍तम रूपाला और मनसुख मांडविया सहित राज्‍य के कई वरिष्ठ नेताओं ने आज राज्‍य में भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार किया।उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज पंचमहल जिले में एक रोड शो किया और लूनावाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। श्रीमती ईरानी ने आज कच्छ के गांधीधाम में रोड शो और महिला सम्मेलन को सम्बोधित किया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आज अहमदाबाद में मीडिया को सम्बोधित किया।प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आज पार्टी के लिए प्रचार किया।आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पार्टी के  सौराष्ट्र क्षेत्र के लिमड़ी और बोटाद में रोड शो किया।

पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 विधानसभा सीटों के लिए पहली दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं।