Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / बिलासपुर लाठीचार्ज के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्थानान्तरित

बिलासपुर लाठीचार्ज के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्थानान्तरित

सूरजपुर 20 सितम्बर।बिलासपुर में कांग्रेस कार्यालय में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करने के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को स्थानान्तरित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।उन्होने कल ही घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच का आदेश दे दिया था।

गत मंगलवार को बिलासपुर में मंत्री अमर अग्रवाल के निजी आवास पर कांग्रेस के कुठ कार्यकर्ताओं द्वारा कचना फेंके जाने की प्रतिक्रिया में पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर ने इसका नेतृत्व किया था।उनके द्वारा कांग्रेस नेताओं को सीधा लक्ष्य कर सिर पर मारते वीडिया वायरल हुए थे।