भुवनेश्वर/अमरावती 20 सितम्बर।मौसम विभाग ने दक्षिण ओडिसा और उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवात तूफान की चेतावनी जारी की है!
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी मध्य और इससे जुड़े पूर्वी मध्य हिस्से में बना दबाव तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज रात पारादीप और पुरी तट को पार कर सकता है।
मौसम विभाग ने सात जिलों गंजम, गजपति, पुरी, रायगढ़,कालाहांडी,कंधमाल और कोरापुट जिले में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। अन्य 14 जिलों में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समु्द्र के अंदर न जायें।