Thursday , September 18 2025

कांग्रेस के डूबते जहाज में कोई सवार नही होगा- कौशिक

रायपुर 20 सितम्बर।छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बहुजन समाज पार्टी और जोगी कांग्रेस के गठबंधन पर कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के डूबते जहाज में कोई सवार नही होगा

श्री कौशिक ने गठबंधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसा डूबता हुआ जहाज है जिसकी सवारी करना अपना राजनीतिक अंत करने जैसा है।उन्होने कहा कि ऐसी ही राजनीतिक भूल का खामियाजा समाजवादी पार्टी ने उत्तरप्रदेश में चुकाया है जिसमें राहुल गांधी जबरन साईकिल पर चढ़ गये थे और नतीजतन साईकिल पंचर हो गयी।

श्री कौशिक ने कहा कि अपनी पस्त हालत के चलते कांग्रेस तो बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करने दण्डवत होने तक तैयार थी किन्तु मायावती जानती है कि कांग्रेस के हाथ को थामना राजनीतिक आत्महत्या साबित होगा। बहुजन समाज पार्टी की बैशाखी के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की आशा में डुबी कांग्रेस अब स्वयं डूबने के खतरे का सामना कर हताश हो रही है।