Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / ‘पिंकी बुआ’ ने मिलाया कृष्णा अभिषेक से हाथ

‘पिंकी बुआ’ ने मिलाया कृष्णा अभिषेक से हाथ

कामेडियन कपिल शर्मा के शो में पिंकी बुआ के नाम से चर्चित रही उपासना सिंह सोनी चैनल पर आ रहे ‘द ड्रामा कंपनी’ में नजर आयेंगी।

चुलबुली अदाओं से लोगो का खासा मनोरंजन करने वाली उपासना सिंह ने कहा कि सोनी टीवी के नए शो से जुड़कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।मैं पहले भी नीति और प्रीति सिमोज के साथ काम कर चुकी हूं,वे मेरी अच्छी दोस्त हैं।ये दोनो शो की प्रोड्यूसर है,और कपिल के शो को प्रोड्यूसर रह चुकी हैं।

उपासना ने कृष्णा अभिषेक से जुड़ने के बाद हाल ही में उन्होंने इसके लिए शूटिंग भी की है।इस सप्ताह उपासना सिंह फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ यानी सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती दिखेंगी।