Thursday , January 9 2025
Home / देश-विदेश / ईडी ने विवादित मांस विक्रेता मुईन कुरैशी को किया गिरफ्तार

ईडी ने विवादित मांस विक्रेता मुईन कुरैशी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 26 अगस्त।प्रवर्तन निदेशालय ने विवादित मांस विक्रेता मुईन कुरैशी को मनी लांड्रिंग और अन्य मामलों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार कुरैशी को एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद कल देर रात यहां गिरफ्तार कर लिया गया।कुरैशी को काले धन को सफेद करने की रोकथाम के कानून के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया और उसे आज अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि कुरैशी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।पीएमएलए के अंतर्गत दो प्राथमिकियां दर्ज होने के बाद कई जांच ऐजेंसियां उससे कई बार पूछताछ कर चुकी हैं।

कुरैशी पर कथित आयकर चोरी, मनीलांर्डिंग और भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में आयकर विभाग और सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है।