Friday , May 17 2024
Home / MainSlide / मछुआरों और पशुपालक किसानों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड

मछुआरों और पशुपालक किसानों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड

नई दिल्ली 02 जुलाई।केन्द्र सरकार ने मछुआरों और पशुपालक किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने का फैसला किया है।

मत्‍स्‍यपालन, पशु पालन और डेयरी राज्‍य मंत्री प्रताप चंद्र षडंगी ने आज लोकसभा में लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि इससे उन्‍हें अपने कारोबार के लिए पूंजी हासिल करने में मदद मिलेगी।

किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा के तहत मौजूदा कार्डधारक अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए तीन लाख रूपये तक का ऋण ले सकते हैं। इस ऋण पर ब्‍याज में वार्षिक दो प्रतिशत की छूट मिलती है। समय पर ऋण चुकाने पर वार्षिक तीन प्रतिशत ब्‍याज की अतिरिक्‍त छूट मिलती है।