Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / देशवासियों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला बजट – बृजमोहन

देशवासियों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला बजट – बृजमोहन

रायपुर 23 जुलाई।वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बजट को सशक्त,  शक्तिशाली, स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट करार देते हुए कहा कि इस बजट में युवा, गरीब, महिला, किसान, सभी वर्गों की चिंता की गई है।

   श्री अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट के माध्यम से नौजवानों को रोजगार देने के लिए 2 करोड़ नौजवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा, एक साल तक उन्हें 5 हजार रुपए प्रति माह केन्द्र सरकार की ओर से मिलेगा। शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास केलिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

    उन्होने कहा कि एक लाख रुपये से कम सैलरी होने वाले प्रवेशकों को ईपीएफओ में रजिस्टर होने पर केंद्र सरकार से 15,000 रुपये मिलेंगे। इससे 210 लाख युवाओं को लाभ होगा। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार आरंभ करने के लिए 7.50 लाख रूपए तक का लोन दिया जाएगा। वहीं 10 लाख तक के शिक्षा ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर की छूट के आधार पर दिया जाएगा।