वाशिंगटन 25 मार्च।अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि द्विपक्षीय व्यापार में अब चीन का पहले जैसा प्रभुत्व नहीं रहेगा।उसके प्रभुत्व के कारण अमरीकी व्यापार को व्यापक घाटा हुआ है।
अमरीका ने चीन से वस्तुओं के आयात पर भारी कर लगा दिया है। चीन ने भी बदले में ऐसा ही किया है।
श्री ट्रंप ने विश्वास व्यक्त किया कि इन उपायों से चीन-अमरीका के साथ उचित तरीके से व्यापारिक व्यवहार करेगा। अमरीका को पिछले वर्ष चीन के साथ व्यापार में पांच सौ अरब डॉलर का घाटा हुआ है।