रायपुर 24 सितम्बर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 25 सितम्बर को प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान बिलासपुर, कोरिया और सरगुजा जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
डॉ. सिंह रायगढ़ जिले के खरसिया में सवेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हेलीकॉप्टर से खरसिया विकासखण्ड के तिलगी आएंगे और वहां शहीद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा पूर्वान्ह बिलासपुर जिले के बेलतरा आएंगे और वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह दोपहर बाद हेलीकॉप्टर द्वारा कोरिया जिले के विकासखण्ड मुख्यालय भरतपुर पहुंचेंगे और आमसभा को सम्बोधित करने के बाद शाम चार बजे सरगुजा जिले के लखनपुर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री लखनपुर में स्वागत सभा के बाद विकासरथ से शाम 4 लुण्ड्रा विकासखण्ड़ के ग्राम चांदों, कुसु, और नानदमाली पहुंचेंगे और स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ.सिंह शाम को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के समीप स्थित ग्राम दरिमा पहुंचकर वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम अम्बिकापुर में करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India