
रायपुर, 30 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के दौरान अब केवल 5 से 6 प्रतिशत मतदाताओं को ही अपने दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। शेष मतदाताओं की पहचान बीएलओ द्वारा पहले ही सत्यापित की जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान एसआईआर के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाकर मतदाताओं का मिलान किया गया है। बीएलओ ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में लगभग 71 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन पूरा कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2003 के बाद बड़ी संख्या में मतदाता अपने स्थान बदल चुके हैं और मतदान केंद्रों का परिसीमन भी हुआ है। एन्यूमरेशन चरण में घर-घर सर्वे के दौरान यह प्रतिशत 10 से 15 प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची में लगभग 50 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। वर्ष 2003 के बाद विवाहित महिलाओं के स्थानांतरण के कारण उनके नामों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। एन्यूमरेशन चरण में 15 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त महिला मतदाताओं का मिलान किया जा सकेगा। इस प्रकार कुल मिलान 94 से 95 प्रतिशत तक पहुँच जाएगा और केवल 5 से 6 प्रतिशत शेष मतदाताओं से ही दस्तावेज़ मांगे जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के दौरान विभिन्न नवाचारों के माध्यम से मतदाताओं को सुविधा प्रदान की जा रही है। किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा होने पर मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं या BLO Call Request सुविधा के माध्यम से सीधे सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India