नई दिल्ली 26 सितम्बर।रक्षा खरीद परिषद ने सेना के टी-72 टैंकों के लिए एक हजार इंजन खरीदने की मंजूरी दी है। इन पर 2300 करोड़ रूपए से अधिक की लागत आएगी।
रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार इन इंजनों से टी-72 टैंकों की क्षमता बढ़ेगी और ये युद्ध में अधिक कारगर साबित होंगे। यह भी कहा गया है कि अधिकांश इंजनों का निर्माण आयुध कारखाना बोर्ड करेगा।
रक्षा खरीद परिषद ने रक्षा खरीद को संचालित करने वाले नियमों में कई संशोधनों को मंजूरी दी है। इसके तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और सीमा सड़क संगठन जैसी सेवाओं में की जाने वाली खरीदारी को दोबारा खरीद आदेश यानि कि रिपिट आर्डर प्राबधान के तहत लाया गया है। यह फैसला रक्षा खरीद में समय सीमा कम करने और प्रक्रिया को सुचारू बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India