Monday , January 12 2026

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर भूपेश ने किया शोक व्यक्त

रायपुर, 04 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि श्री दुआ भारतीय टी.वी. पत्रकारिता के पुरोधा थे।वे सिर्फ एक पत्रकार नहीं, बल्कि अपने आप में पत्रकारिता का एक संस्थान थे।पत्रकारिता के असंख्य छात्रों ने उनसे प्रेरणा ली, उनकी शैली को अपनाया और सफल हुए।उनके निधन पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।

उन्होने श्री दुआ के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।