Tuesday , September 10 2024
Home / खेल जगत / टी20 सीरीज से एक दिन पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, अस्पताल में भर्ती हुआ स्‍टार खिलाड़ी

टी20 सीरीज से एक दिन पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, अस्पताल में भर्ती हुआ स्‍टार खिलाड़ी

3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम की टक्‍कर श्रीलंका से होगी। यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो की हालत बिगड़ गई है। ऐसे में उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई है। वह भारत के खिलाफ पहला टी20 खेलेंगे या नहीं यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है।

रमेश मेंडिस को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में लाया गया
शुक्रवार रात श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बिनुरा फर्नांडो की हालत की जानकारी दी। बोर्ड के ऑफिशियल एक्‍स अकाउंट पर लिखा गया, ‘बिनुरा फर्नांडो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्योंकि खिलाड़ी सीने में संक्रमण से पीड़ित है। रमेश मेंडिस को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में लाया गया है।’

श्रीलंका का स्‍क्वॉड
दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो (रमेश मेंडिस, स्टैंडबाय खिलाड़ी), असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालगे।

श्रीलंका की गेंदबाजी कमजोर
टी20 इंटरनेशनल में बिनुरा फर्नांडो के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 17 मैच खेले हैं।
इस दौरान 17 पारियों में श्रीलंकाई गेंदबाज ने 30.50 की औसत और 8.53 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
2/12 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।
श्रीलंका का गेंदबाजी डिपार्टमेंट पहले ही कमजोर नजर आ रहा था।
दुष्मंथा चमीरा (ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण) और नुवान तुषारा (उंगली में फ्रैक्चर) सीरीज से बाहर हो चुके थे हैं।
अब बिनुरा फर्नांडो की सेहत ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।