नई दिल्ली 21 अगस्त।खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी।
खेल मंत्रालय ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिये जिन पांच खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की थी, उन्हें स्वीकार कर लिया है। इस साल खेल रत्न पाने वाले पांच खिलाड़ियों में क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगवेलु, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल शामिल हैं।
इस साल अर्जुन पुरस्कार 27 खिलाडि़यों को दिया जायेगा। इनमें क्रिकेटर इशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा। तीरंदाज अतनु दास,ल्यूज़ खिलाड़ी शिव केशवन,फर्राटा धाविका दुति चन्द, बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज, रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी बास्केट बॉल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी, मुक्केबाज़ मनीश कौशिक और लवलीना बुरगोहेन, घुडसवारी में रिस्क सावंत, फुटबॉलर संदेश झिंगन, गोल्फऱ आदिती अशोक, हॉकी प्लेयर आकाश दीप सिंह और दीपिका कुमारी, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा, खोखो खिलाड़ी काले सारिका, नौकायन में दत्तु भोकनाल, निशानेबाज़ मनु भाकर और सौरभ चौधरी, टेबल टैनिस खिलाड़ी मधुरिका पाटकर, टेनिस प्लेयर दिविज शरण, पहलवान दिव्या काकरान और राहुल अवारे, पैरा एथलीट सुयश जाधव, संदीप और मनीश नरवाल शामिल हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण पहली बार पुरस्कार वितरण समारोह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्चुअल आयोजित किया जाएगा।पहले इसके लिये राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India