Thursday , October 23 2025

भोपाल के लांबाखेड़ा में अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में लांबाखेड़ा क्षेत्र में स्थित एक अगरबत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री कांग्रेस नेता गोविंद गोयल की है। फतेहगढ़ फायर स्टेशन की दमकल टीम ने आग पर काबू पाया है यह आग किन कारण के चलते लगी है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

शनिवार सुबह तक अगरबत्ती के बुरादे और अन्य सामान से धुआं निकलता दिखाई दे रहा था आपको बता दें कि भोपाल के लांबाखेड़ा इलाके में पूजा पाठ नाम से अगरबत्ती की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी बताया जा रहा है कि आग के कारण काफी नुकसान भी हुआ है, सूचना पर ईटखेड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, इस फैक्ट्री में पहले भी आग लग चुकी है।