Sunday , December 29 2024
Home / MainSlide / साय ने मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

साय ने मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

रायपुर, 28 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी सुश्री मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।

   श्री साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए पोस्ट में कहा कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। निश्चित ही यह समूचे भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। सुश्री मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।