भारत 2025 में टी20 प्रारूप में पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र की मेजबानी करेगा, जो 2026 में देश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने ‘रुचि की अभिव्यक्ति के लिए आमंत्रण’ (आईओआई) में इसकी घोषणा की।
एशिया कप को हमेशा वैश्विक आयोजन की तैयारियों के रूप में प्रयोग किया जाता है और उसी प्रारूप में खेला जाता है जिसमें विश्व कप आयोजित किया जाएगा।
Asia Cup 2027 की मेजबानी बांग्लादेश करेगा
एशिया कप के 2023 सत्र की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ‘हाईब्रिड माडल’ पर की थी। भारत ने तब पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था और इसके अधिकतर मैच श्रीलंका में खेले गए थे। बांग्लादेश 2027 में वनडे प्रारूप में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा क्योंकि 2027 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप खेला जाना है।
भारत में टी20 प्रारूप और बांग्लादेश में 50 ओवर के प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप में 13-13 मैच होंगे।एसीसी ने आइईओइ में जारी बयान में कहा,
‘पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट’ का मतलब एसीसी द्वारा नामित सदस्यों के बीच दो वर्ष के अंतराल पर आयोजित होने वाला पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट। इसमें अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमों और एसीसी के एक गैर टेस्ट खेलने वाले सदस्य की भागीदारी होगी। गैर टेस्ट देश क्वालीफाइंग प्रतियोगिता से इसमें अपनी जगह बनाएंगे।’
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India