सक्ती जिले के मुक्त गांव में पति-पत्नी का घर के अंदर शव मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पुलिस अधिकारी और डॉग स्क्वाड की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बिलासपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मगन गबेल 60 वर्ष, पत्नी बुधवारा बाई 55 वर्ष दोनों घर में रहते थे और किराना दुकान का संचालन करते थे। मंगलवार की रात घर के कमरे में सोए हुए थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर और गले पर हमला कर हत्या कर दी।
बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने दोनों को मृत अवस्था में देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। सूचना पर पुलिस टीम और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची। जांच पड़ताल शुरू की गई है। बिलासपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। किस कारण से हत्या की गई है। यह अभी पता नहीं चला सका है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India