Wednesday , October 15 2025

सायना को विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक

 ग्लास्गो 26 अगस्त।यहां खेले जा रहे विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सिंगल्स सेमीफ़ाइनल में आज मिली शिकस्त के बाद भारत की सायना नेहवाल को कांस्य पदक से सन्तोष करना पड़ा।

रियो ओलिंम्पिक की कांस्य पदक विजेता ओकुहारा नोज़ोमि ने सायना  तो 12-21, 21-17, 21-10 से हरा दिया।सायना ने पहला मैच जीतकर उम्मीद जगाई लेकिन उसे शेष दो लगातार मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

क्वार्टर फ़ाइनल में ओलिंपिक चैंपियन को हराने वाली ओकुहारा ने पहला गेम हारने के बाद, आख़िरी के दो गेम में सायना की एक नहीं चलने दी।क्वार्टर फ़ाइनल मैच के 24 घंटे से कम के वक्त में सेमीफ़ाइनल खेल रही सायना थकान से भी उबर नहीं सकीं।