Friday , November 15 2024
Home / खेल जगत / ICC ने किया ऐलान, T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बनेगी करोड़पति

ICC ने किया ऐलान, T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बनेगी करोड़पति

क्रिकेट का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. इस बार आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें भाग ले रही है. अब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाइज मनी की घोषणा कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये दिए जाएंगे.

ICC ने किया ऐलान 

आईसीसी (ICC) ने घोषणा की है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया जाएगा. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 800,000 डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपए) मिलेंगे. इससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें होंगी मालामाल 

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें भी मालामाल होंगी. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4-4 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे. साथ ही सुपर-12 में हर मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमों को 70-70 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.

16 टीमें ले रही हैं हिस्सा 

इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे. क्वालीफायर में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं, 22 अक्टूबर से मुख्य मुकाबले शुरू होंगे. टॉप-8 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं. भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.