Wednesday , November 26 2025

एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। सीएम साय के साथ में वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे भी पहुंची।

इस दौरान एयरपोर्ट पर विधायक किरणदेव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, लच्छुराम कश्यप, सुभाऊ कश्यप के साथ-साथ बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, सीसीएफ आरसी दुग्गा, कलेक्टर विजय दयाराम के, एसपी शलभ सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।