रायपुर 26 अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त करने करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
यह अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से जारी की गई।यह नियुक्ति सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत की गई है।
श्री अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2000 बैच के अधिकारी हैं।श्री अग्रवाल वर्तमान में वाणिज्यिक-कर (आबकारी) विभाग के आयुक्त और सचिव तथा राज्यपाल के भी सचिव पद का दायित्व संभाल रहे हैं।