रायपुर, 02 अगस्त।छत्तीसगढ़ की नई राजधानी में निर्माणाधीन विधानसभा भवन के आगामी बजट सत्र तक तैयार हो जाने की उम्मीद है।
लोक निर्माण विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने आज विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा के साथ निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने के दौरान संबंधित अधिकारियों को सुझाव दिया कि प्रयास करें कि वर्ष 2025 के फरबरी मार्च माह में आयोजित होने वाले आगामी बजट सत्र से पूर्व नए विधान सभा भवन के विंग “ए” और विंग “बी” के सभी कार्य पूर्ण हो जाएं, ताकि आगामी बजट सत्र की कुछ बैठकें नवीन विधान सभा भवन में ही सम्पन्न हो पाएं एवं विधान सभा सचिवालय के सत्र संबंधी कार्य सुचारू रूप से संपादित हो सकें।
श्री सिंह एवं श्री शर्मा ने नवीन विधान सभा भवन के सभा कक्ष, दीर्घाओं, मुख्यमंत्री,अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष,मंत्रियों के कक्ष एवं विधान सभा सचिवालय की विभिन्न शाखाओं के उपयोगार्थ निर्माणाधीन कार्यालयीन भवनों का निरीक्षण किया और इन सभी कार्यों का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिकारियो, कर्मचारियों को मुख्य सचिव द्वारा गत दिनों सम्पन्न बैठक मैं दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने, उपयुक्त फर्नीचर व विद्युत व्यवस्था सहित निर्माण कार्यों की भौतिक स्थिति के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार समस्त कार्य यथाशीघ्र एवं तय समय सीमा में पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया।