Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / फतेहपुर: डीसीएम की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, चार छात्र घायल

फतेहपुर: डीसीएम की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, चार छात्र घायल

यूपी के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गोधरौली गांव में हाईवे पर सरिया फैक्टरी के सामने डीसीएम की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार चार छात्र व रिक्शा चालक घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर परिजन कानपुर इलाज के लिए ले गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को औंग नर्सिंग होम भेजा है। चालक सहित डीसीएम को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने ई-रिक्शा में दबे चालक सहित चारों छात्रों को बाहर निकाला। दोनों सगे भाइयों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। डीसीएम चालक को घेर कर राहगीरों ने पकड़ लिया।