अगरतला 18 फरवरी।त्रिपुरा विधानसभा चुनाव कुछ छिटपुट घटनाओं के साथ सम्पन्न हो गया।राज्य में लगभग 74 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और शाम चार बजे तक मतदान हुआ।लोगो में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया।मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई।राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 74 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुख्यमंत्री माणिक सरकार भाजपा प्रदेश प्रमुख बिपलब कुमार देब और त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा समेत कई राजनायिक नेताओं ने अपना वोट दिया।सभी मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ।इस बार कुल 292 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 2013 में कुल 249 उम्मीदवार थे।
इस बार सीपीआईएम के नेतृत्व वाले वाम गठबंधन और बीजेपी आईपीएफटी गठबंधन के बीच चुनावी जंग है।विधानसभा की 60 सीटों में से 59 के लिए वोट डाले गए।चारीलाम सीट के वाम मोर्चे के प्रत्याशी के निधन के कारण यहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया है।