छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। इसके वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। रायपुर के कई जगहों पर जलभराव की समस्या सामने आ रही है। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। राजधानी में बीते शुक्रवार की देर रात से बारिश शरु हुई, जो दूसरे दिन भी लगातार बारिश जारी है। ऐसे में रायपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है।
दूसरे दिन की लगातार बारिश से राजधानी के अनेक जगहों पर पानी भरा हुआ है। ऐसा ही एक नजारा गुढ़ियारी में देखने को मिला है। बता दें कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे भारी पानी भरा हुआ है। लगभाग दो फीट से ऊपर पानी भर गया है। जिससे लोगों को आवाजाही परेशानी हो रही है। साथ ही आवाजाही भी बंद हो गया है। इसके साथ ही निचले स्टार के सड़कों में भी पानी भरा हुआ है। इसी तरह प्रोफेसर कॉलोनी में भी जलभराव की समस्या है।
लगातार बारिश की वजह से नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। साथ ही उसी गंदे पानी से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़क में भरे नाली के पानी से भी गुजरना मजबूरी हो गया है। आज शनिवार को रायपुर अच्छी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में जलभराव की स्थिती बने रहने की संभावना है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India