तीज का त्योहार प्रकृति के सौंदर्य और हरियाली का उत्सव है। इस अवसर पर, महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर पूजा-अर्चना करती हैं और अपनी संस्कृति के इस खास पर्व का जश्न मनाती हैं। इस दिन हरे रंग का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि यह प्रकृति की ताजगी और समृद्धि का प्रतीक है। तीज-त्योहारों के मौके पर पहनने के लिए साड़ियां तो बेस्ट होती ही हैं, लेकिन आप और भी आउटफिट्स को इस लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।
हरे रंग का लहंगा
ऐसा नहीं है कि लहंगा सिर्फ शादी-ब्याह के मौके पर ही पहना जा सकता है, इसे आप हरियाली तीज के मौके पर भी पहन सकती हैं। हरियाली तीज पर हरे कलर का लहंगे का ऑप्शन ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देगा। मिरर वर्क, गोटा पत्ती, या जरदोजी के काम वाला लहंगा बेहद खूबसूरत लगेगा। मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे की जगह कॉन्ट्रास्ट कलर ट्राई करें। अगर आप थोड़ा अलग चाहती हैं तो क्रॉप टॉप के साथ लहंगा टीमअप कर सकती हैं या फिर एसीमिट्रिकल हेमलाइन वाला लहंगा चुन सकती हैं।
हरे रंग का अनारकली सूट
अनारकली सूट भी ऐसा ऑप्शन है, जो लगभग हर उम्र की महिलाओं पर जंचता है। हरे रंग का अनारकली सूट ग्रेसफुल और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। सिल्क, जॉर्जेट या शिफॉन के अनारकली सूट में एम्ब्रॉयडरी या गोटा पट्टी का काम हो तो और भी अच्छा लगेगा। अनारकली सूट के साथ बड़े झुमके और कंगन पहनना काफी होगा लुक को पूरा करने के लिए।
इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन
अगर आप कुछ अलग और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो इंडो-वेस्टर्न फ्यूज़न आउटफिट्स एक बेहतरीन ऑप्शन है। हरे रंग की धोती साड़ी या पलाजो के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इसके अलावा, एथनिक प्रिंट्स वाले जम्पसूट्स भी एक ट्रेंडी विकल्प हैं। इन फ्यूज़न आउटफिट्स के साथ बोहेमियन ज्वैलरी और स्टाइलिश फुटवियर पहनें, जिससे लुक और भी शानदार लगे।
हरे रंग का सलवार कमीज
सलवार कमीज हमेशा से ही एक क्लासिक और कंफर्टेबल ऑप्शन रहा है। हरियाली तीज के लिए हरे रंग की कढ़ाई या थोड़ा वर्क वाला सलवार कमीज चुनें। स्ट्रेट कट या ए-लाइन कमीज के साथ चूड़ीदार या पलाजो पैंट पहनें। सिल्क या ब्रोकेड का फैब्रिक फेस्टिवल के हिसाब से बेस्ट रहेगा।
एक्सेसरीज और फिनिशिंग टच
कोई भी फेस्टिव आउटफिट बिना सही एसेसरीज के पूरा नहीं होता। बड़े नेकलेस, झुमके और कंगन आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। स्टाइलिश क्लच या पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। अपने बालों को खूबसूरत फूलों या हेयर एक्सेसरीज से सजाएं और हो जाएं रेडी अपने हसबैंड को इंप्रेस करने के लिए।