रायपुर 29 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 30 सितम्बर को प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान महासमुंद और धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे।
डॉ.सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे महासमुंद जिले के बसना पहुंचेंगे और वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम भखारा पहुंचकर वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे और अपरान्ह 3.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India