रायपुर 22 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक ने राज्य सरकार पर किसानों के मुद्दे पर कड़े प्रहार किए और कहा कि सरकार के बोनस से किसान नाखुश है।
श्री बघेल ने विधानसभा के विशेष सत्र में किसानों के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान ये जान चुके हैं और रमन सिंह जी चारो तरफ से घिर गए है।उन्होंने बोनस की घोषणा की है, लेकिन किसान समझ चुके हैं, 37 लाख 46 हजार किसान छत्तीसगढ़ में हैं 48 लाख हेक्टेयर में कृषि कर रहे हैं और उसमें 13 लाख किसानों को 21 लाख हेक्टेयर में बोनस दिया जायेगा। और वो भी केवल 15 क्विंटल का जबकि इस साल 69 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई हैं।
उन्होने कहा कि 51 लाख मीट्रिक टन जो किसान उत्पादन किए है, उसमें 24 लाख किसानो को कोई बोनस नहीं मिलेगा और इस कारण पूरे प्रदेश में किसान आंदोलनरत हैं।जगह जगह उन्हें रोका गया, जेल में ठूंसा जा रहा है और इस घटना के बाद किसान और उग्र हुये हैं और राजनांदगांव में 30 हजार किसानों ने रैली निकाली ।इससे स्पष्ट है कि किसान 2100 करोड़ के बोनस से संतुष्ट नहीं हैं और किसानों को चाहिये तीन साल का बोनस और चार साल का समर्थन मूल्य।उन्होंने आत्महत्या की मुख्यमंत्री की घोषणा आधी अधूरी है अगर पूरी घोषणा होती यो एक भी किसान आत्माहत्या नहीं करते।