Thursday , January 9 2025
Home / खास ख़बर / श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य और दिव्य सजेगी कान्हा की नगरी

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य और दिव्य सजेगी कान्हा की नगरी

तीर्थनगरी मथुरा में श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मथुरा के साथ आसपास के सभी धर्म स्थलों पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें मथुरा-वृंदावन के तिराहे-चौराहे, घाट और 23 प्रमुख मंदिरों को विद्युत प्रकाश से सजाया जाएगा। जगह-जगह सेल्फी पॉइंट और मंच बनाए जाएंगे। मंचों पर न ब्रज, राजस्थान, गुजराज, महाराष्ट्र के कलाकार कला सांस्कृतिक छटा बिखेंरेंगे।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद इस बार तीन दिवसीय 25 से 27 अगस्त तक ब्रज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव्भव्य वृहद स्तर पर मनाएगा। इसे भव्य और वृहद स्तर पर मनाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पांच मुख्य मंचन बनाए जाएंगे। इनमें जुबली पार्क, श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच, वृंदावन में गीता शोध संस्थान, परासौली स्थित चंद्र सरोवर हैं। यहां सांस्कृतिक काय्रक्रमों के साथ भजन गायन, लोक गायन एवं रसिया गायन, रासलीला एवं नृत्य होगा।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं द्वारिकाधीश मंदिर सहित ब्रज के 23 प्रमुख मंदिरों को विद्युत झालरों एवं फसाड़ लाइटों से सजाया जाएगा। इन मदिरों को सजाने का जिम्मेदारी मंदिर प्रबंधन की है। सजने वाले मंदिरों में मथुरा के साथ-साथ वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, दाऊजी, गोवर्धन, महावन, छटीकरा एवं मार्ग के मंदिर भी शामिल हैं।

जगह-जगह इन 19 स्थानों पर छोटे मंच बनेंगे
पोतरा कुंड, महाविद्या चौराहा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट तीन के सामने, मसानी मुकुंद विहार के पास, डीग गेट सब्जी मंडी, भूतेश्वर तिराहा, रेलवे स्टेशन मालगोदाम रोड, बीएसए कॉलेज रोड पर बैंक के सामने, नया बस अड्डा, कृष्णपुरी तिराहा, गोवर्धन चौराहा, गोवर्धन थाने के पास, जय गुरुदेव मंदिर के पास, धौलीप्याऊ, भांडीर वन, बल्देव में मंदिर के पास, गोकुल में मंदिर पास, महावन चौरासी खंबा मंदिर, नंदगांव रंगीली चौक आदि मौजूद रहे।

मथुरा-वृंदावन के इन चौराहों पर होगी सजावट
स्टेट बैंक चौराहा, भूतेश्वर तिराहा, डीग गेट तिराहा, मसानी चौराहा, पोतरा कुंड तिराहा, भरतपुर गेट चौराहा, डेंपियर नगर चौराहा, कृष्णापुरी तिराहा, लक्ष्मी नगर तिराहा, गोवर्धन चौराहा, विद्यापीट चौराहा, अटल्ला चुंगी चौराहा, कल्याण करोति तिराहा, होलीगेट चौराहा।

इन घाटों पर होगी सजावट
वृंदावन के केशीघाट, गोकुल के ठकुरानी घाट, मथुरा के विश्राम घाट पर बिजली की लाइटें लगाकर सजावट की जाएगी।

शहर के 17 स्थलों पर बनेंगे सेल्फी पॉइंट
पोतरा कुंड के पास, महाविद्या चौराहा, श्रीकृ ष्ण जन्मभूमि गेट नं-3, मसानी चौराहा, भरतपुर गेट चौराहा, जन्मभूमि मार्ग पेट्रोल पंप के पास, कल्याण करोति के पास, नए बस स्टैंड पर, स्टेट बैंक चौराहा, माल गोदाम रोड, धौलीप्याऊ, बीएसए कॉलेज के पास, भूतेश्वर तिराहा, फायर स्टेशन के पास जलकल कार्यालय, गोवर्धन चौराह पुल के नीचे, टीएफसी वृंदावन, रसखान समाधि स्थल।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने बताया कि इस बार श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मथुरा में प्रमुख रूप से तीन दिन 25 अगस्त से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रमुख मंदिरों, तिराहे-चौराहों, घाटों को सजाया जाएगा। इसके अलावा जगह-जगह मंच और युवाओं के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाए जा रहे हैं। मंचों पर ब्रज एवं देश के कई राज्यो से कलाकार सांस्कृतिक एवं लोक कला का प्रदर्शन करेंगे।