Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / पुलवामा पुलिस लाईन्स हमले में आठ जवान शहीद,दो आतंकी भी मरे

पुलवामा पुलिस लाईन्स हमले में आठ जवान शहीद,दो आतंकी भी मरे

श्रीनगर 26 अगस्त।जम्‍मू-कश्‍मीर में आज पुलवामा की जिला पुलिस लाइन में आत्‍मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के चार जवानों सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये।

चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग(जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने आज पत्रकारों को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि..आज तड़के आतंकवादी पुलवामा के जिला पुलिस लाइन में प्रवेश करने के बाद पारिवारिक क्वार्टर में घुस गए,जहां कई परिवार रहते हैं..।उन्होने कहा कि यह ‘फिदायीन’ हमला था जिसमें दो आतंकी मारे गए।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है।शहीद जवानों में चार सीआरपीएफ के हैं, एक सिपाही जम्मू-कश्मीर पुलिस का है और तीन राज्य पुलिस के साथ काम करने वाले विशेष पुलिस अधिकारी हैं।सीआरपीएफ के चार जवानों में से दो अभियान के बिल्कुल आखिरी में तब शहीद हुए जब वे आतंकवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक उपकरणों को निष्क्रिय कर रहे थे।